Rajasthan Tarbandi Yojana: राजस्थान सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है इस योजनाओं में से एक योजना है “राजस्थान फ्री तारबंदी योजना” इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को अपने खेतों के चारों तरफ कांटेदार तार बंदी लगाकर आवारा पशुओं से फसल की सुरक्षा करना है।
राजस्थान तारबंदी योजना के नियमों में इस बार बड़ा बदलाव किया है अब प्रदेश के 0.5 हेक्टर जमीन वाले छोटे किसान भाई भी तारबंदी योजना का लाभ ले सकते है, पूर्व में केवल 1.5 हेक्टर जमीन वाले किसान ही योजना के लिए पात्र थे।

राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान फ्री तारबंदी योजना के अंतर्गत किसानों को अपने खेत के चारों और तारबंदी करवाने के लिए 48000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है। यदि आप भी एक किसान है और सरकार की इस योजना का लाभ लेकर अपने फसल की आवारा पशुओं से रक्षा करना चाहते है तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
जो भी किसान इस योजना के अंतर्गत पात्र है वे विभाग की आधिकारिक वेबसाईट या पाने नजदीकी इमित्र सेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकते है, इस आर्टिकल में हम आवेदन फॉर्म, पात्रता, सहायता राशि, आवश्यक दस्तावेज व अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु पर बात करेगे, इस आर्टिकल में आप अपने मित्रों व किसानों तक जरूर शेयर करें।
Rajasthan Tarbandi Yojana 2025:
राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई राजस्थान तारबंदी योजना 2024 के अंतर्गत सरकार 100 रुपए प्रति मीटर के अनुसार अनुदान राशि देगी। ऐसे में जिन किसानों के पास जितनी अधिक जमीन होगी उन्हें उतना अधिक अनुदान मिल सकेगा। आपको बता दे की इस योजना के अंतर्गत अधिकतम अनुदान राशि 48 हजार रुपए निर्धारित है।
इस योजना का मुख्य उद्देश राजस्थान के किसानों की फसलों को आवारा पशुओं से होने वाले नुकसान से बचाना है, इस योजना के तहत लघु एवं सीमांत किसानों के लिए लागत का 60% या अधिकतम 48 हजार रुपए तथा अन्य किसानों को लागत का 50% या अधिकतम 40 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।
Rajasthan Tarbandi Yojana 2025 पात्रता:
राजस्थान तारबंदी योजना के तहत किसान के पास कौन कौनसी योग्यता होनी चाहिए, आइए जानते है:-
- राजस्थान के सभी श्रेणी के उम्मीदवार जो प्रदेश के मूल निवासी है इस योजना में आवेदन कर सकते हैं
- योजना के तहत किसानों का समूह तथा एक किसान भी आवेदन के लिए पात्र है।
- किसान के पास न्यूनतम 0.5 हेक्टेयर भूमि एक ही स्थान पर होनी चाहिए।
- आवेदन हेतु किसान के पास जमाबंदी की नकल 6 महीने से ज्यादा पुरानी नहीं हो
- बैंक अकाउंट से लिंक आधार कार्ड
- किसान के पास किसी प्रकार की ट्रस्ट,सोसायटी,स्कूल, मंदिर ,कॉलेज या धार्मिक स्थान की भूमि नहीं होनी चाहिए
राजस्थान तारबंदी योजना में आवेदन कैसे करे:
राजस्थान फ्री तारबंदी योजना के तहत ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन जारी है, इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए जा रहे आवेदन प्रोसेस को फॉलो करते हुए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है:-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट agriculture.rajasthan.gov.in को ओपन करें।
- यहाँ होम पेज पर आपको तारबंदी योजना का फॉर्म लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने इस तारबंदी योजना का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा यहाँ आपको पूछी गई महत्वपूर्ण जानकारी को भरे ।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद जरूर आप दस्तावेज को अपलोड करने है
- इसके बाद दिए कैप्चा कोड को भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर देवे।