VIP Vehicle Number Book: वाहन के लिए वीआईपी नंबर कैसे बुक करें? आसान तरीका

VIP Vehicle Number Book: आज के समय में वाहन के वीआईपी नंबर स्टेटस प्रतिक बन चूका है। तो वही नंबरों का हमारे जीवन में काफी गहरा महत्व है। बहुत से लोग कुछ खास नंबर्स को अपने लिए लकी मानते हैं ऐसे में वे उसी नंबर को हर जगह शामिल करना चाहते है

यदि आप की किसी ऐसे ही नंबर की तलाश में है तो इस आर्टिकल में आप जानेंगे की वाहन के लिए वीआईपी नंबर कैसे बुक करें? तो चलिए जानते है पूरी डिटेल्स।

VIP Vehicle Number Book
VIP Vehicle Number Book

आमतौर पर हमने देखा है की लोग सबसे अलग दिखने के लिए अपने वाहन प्लेट को फ़ैन्सी बनाते है लेकिन यह नियमों के खिलाफ है इसके लिए आप अपने कार या बाइक के लिए VIP नंबर बुक कर सकते है इसके लिए बहुत ही आसान प्रक्रिया है वीआईपी नंबर जैसे 0001, 0002, 0003, 0007, 0777, 0786, 0004, 1122, 1111, 2222 व अन्य अपने अनुसार बुक कर सकते ह।

VIP Vehicle Number Book Kaise Kre:

वीआईपी नंबर बुक करना की प्रक्रिया बहुत ही आसान है इसके लिए आप परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से निर्धारित शुल्क देखर के अपने रजिस्ट्रेशन करवा सकते है लेकिन इस प्रकार के नंबर सभी को नहीं मिल पाते हैं।

अगर कोई ऐसा फैन्सी नंबर है आपको पसंद आता है और दूसरे व्यक्ति को भी ये नंबर पसंद आ जाता है तो जो ऑक्शन जीतता है उसे नंबर मिल जाता है। ऑक्शन के रिजल्ट भी ऑनलाइन मिल जाता है।

VIP Number कैसे चेक करें:

फैन्सी या वीआईपी नंबर चेक करने के लिए आप निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले वाहन परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां Search by Number के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने राज्य और आरटीओ का चयन करें।  
  • उसके बाद VIP नंबर डाले जिसे आप लेना चाहते है
  • इसके बाद कैप्चा डालें और Check Availability पर क्लिक करें।
  • फिर नीचे आपको उसी नंबर से संबंधित सभी उपलब्ध नंबर्स मिल जाएंगे।

VIP Number Registration कैसे करें:

वीआईपी नंबर रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार इस प्रोसेस को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आप परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाए ।
  • अब मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के साथ लॉगइन या रजिस्टर करें
  • अब मेन मेन्यू में जाकर User other services टैब पर क्लिक करें।
  • अब Search by number के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद वो नंबर सेलेक्ट करें और फिर E Auction टैब पर क्लिक करें।
  • अपना रिजर्व्ड नंबर चुनने के लिए नंबर सेलेक्शन पर क्लिक करें। फिर रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
  • फिर एक एप्लीकेशन को भरना होगा और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको शुल्क भरना होगा और इसके बाद आपकी फीस रीसीट जनरेट हो जाएगी।

VIP Vehicle Number Book – Click here

हेलों दोस्तों! मेरा नाम कुनाल जांगिड़ है, मैं बिजनेस एडमिनिस्ट्रेटिव (वाणिज्य), बैंकिंग मैनेजमेंट व कंप्यूटर एप्पलीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट हूँ, पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 7 साल से शिक्षा, नौकरी, योजना, फाइनेंस, रोजगार व तकनीकी से संबंधित विषयों पर काम कर रहा हूँ ! मेरा मकसद तथ्यों के साथ आप तक सही जानकारी पहुँचाना है।

Leave a Comment