Mahatma Gandhi School Admission 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया है महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन 07 मई से शुरू होंगे। यह प्रक्रिया 15 मई 2024 तक चलेगी। इसके बाद 17 मई को लॉटरी निकाली जाएगी, वहीं 01 जुलाई से शिक्षण कार्य शुरू होगा।

महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश:
निजी स्कूलों की तर्ज पर अब सरकारी स्कूलों में यूकेजी, एलकेजी व नर्सरी (पूर्व प्राथमिक कक्षाओं) का संचालन होगा। राज्य सरकार प्रत्येक जिला मुख्यालय पर महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों में इसकी शुरुआत करने जा रही है । इसके निर्देश भी जारी हो चुके हैं ।
जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 07 मई से शुरू होगी, हर कक्षा में पहली से पाँचवी तक 30-30 विद्यार्थियों को व 6वीं से 08वीं तक 35 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी की उम्र तीन साल से लेकर पांच साल तक होनी चाहिए। प्रवेश के लिए एडीईओ शैक्षिक प्रकोष्ठ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर स्थित राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाओं में इस साल से पहली बार पढ़ाई शुरू होगी। इसके लिए दाखिले की प्रक्रिया शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन शुरू कर दी है।
- 6 मई विज्ञप्ति जारी
- 7 से 15 मई आवेदन की प्रक्रिया
- 16 मई आवेदनों की संख्या का नोटिफिकेशन बोर्ड पर प्रकाशन
- 17 मई लॉटरी का आयोजन
- 18 मई परिणाम घोषित
- 19 मई प्रवेश कार्य शुरू
- 1 जुलाई शिक्षण कार्य की शुरुआत
Mahatma Gandhi School Admission 2025 आवेदन फॉर्म कैसे भरें:
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम प्रवेश हेतू सर्वप्रथम अभिभावक को स्कूल पोर्टल को एक्सेस करके बालक एवं स्वयं के सम्बन्ध में पात्रता सम्बन्धी आवश्यक सूचनाएं भरनी होंगी। आवेदन में चालू मोबाइल नंबर प्रविष्ट करना आवश्यक है।
- सूचना प्रविष्ट के बाद अभिभावक को एप्लीकेशन आईडी व पासवर्ड प्राप्त होंगे। इस Application ID and Password को प्राप्त कर अभिभावक को LOGIN करना है तथा विधार्थी व स्वयं के सम्बन्ध में विस्तृत सूचनाएं प्रविष्ट करनी है ।
- ऑनलाइन आवेदन के समय आवेदन फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरें , क्योंकि बाद मे सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा ।
- अभिभावक परिक्षेत्र के इच्छित विद्यालयों का चयन जरूर करें
- ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन फोर फॉर्म को भविष्य के संदर्भ में प्रिन्ट निकाल सकते है ।