Rajasthan Schools Closed: भारत की ओर से पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक के बाद प्रदेश हाई अलर्ट पर है राज्य सरकार ने सभी बॉर्डर इलाकों की स्कूलों कॉलेजों में अगले आदेश तक अवकाश घोषित कर दिए हैं और परीक्षाएं स्थगित कर दी है भारत ने पाकिस्तान के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया और अब पाकिस्तान बदले की आड़ में है ऐसे में भारत पहले से ही सतर्कता बरतते हुए 7 मई को देश के कई शहरों में मॉक ड्रिल की गई।
राष्ट्रीय सुरक्षा और आपातकालीन स्थिति को मध्य नजर रखते हुए सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है तथा परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है सरकार ने सभी सरकारी, निजी स्कूलों सहित सीबीएसई विद्यालयों आंगनबाड़ी केंद्रों मदरसों के विद्यार्थियों को अवकाश के आदेश दे दिए हैं

पाकिस्तान पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। राज्य के प्रमुख बॉर्डर जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, जिसके तहत जैसलमेर, किशनगढ़ और जोधपुर एयरपोर्ट से सभी फ्लाइट ऑपरेशंस 10 मई तक स्थगित कर दिए गए हैं।
बीकानेर एयरपोर्ट को भी बंद कर दिया गया है, जबकि इंडिगो एयरलाइंस ने 10 मई तक बीकानेर से अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। बुधवार को श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर जैसे बॉर्डर जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया।
जिला कलेक्टरों के निर्देश पर परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई। बीकानेर और श्रीगंगानगर में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं और उन्हें मुख्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।
कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द:
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे ने अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वे मुख्यालय न छोड़ें और 24 घंटे उपलब्ध रहें। रेलवे की ओर से यह कदम संभावित आपात परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।