Fastest 50s In IPL: आईपीएल इतिहास सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी

Fastest 50s In IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का रोमांच चरम पर है, आईपीएल के हर मैच में रोमांच भरपूर देखने को मिलता है। इन टी20 लीग में दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी भाग लेते है। वर्तमान समय में क्रिकेट का रोमांच हर कोई देखना पसंद करते है।

आईपीएल के हर सीजन में कई बड़े रिकॉर्ड बनते है, आईपीएल की शुरुआत वर्ष 2008 मे हुई, तो आज के इस आर्टिकल में 2008 से 2025 तक सबसे तेज फिफ्टी बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है।

Fastest 50s In IPL
Fastest 50s In IPL

इंडियन प्रीमियर लीग अपने रोमांटिक लिए जाना जाता है जिसमें देश के बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं यह खेल नहीं एक त्यौहार है, आईपीएल 2008 में शुरू हुआ और इस समय आईपीएल का खुमार छाया हुआ है हर सीजन में आईपीएल मैचों में नए रिकॉर्ड बनते हैं और आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे आईपीएल मैच में सबसे तेज 50 रन बनाने का रिकॉर्ड किसके नाम है।

वैसे तो आईपीएल मैच कई रिकॉर्ड है लेकिन सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट देखें तो सबसे ऊपर है यशस्वी जयसवाल, भारत के युवा क्रिकेटर यशस्वी जयसवाल बहुत ही टैलेंटेड खिलाड़ी है जिन्होंने मात्र 13 गेंद में 50 रन की पारी खेल इतिहास रच दिया।

यशस्वी जायसवाल के अलावा भी कई ऐसे दिग्गज दिक्कत खिलाड़ी है जिन्होंने बहुत कम गेदें खेलते हुए 50 रन की पारी खेली, आइए जानते है आईपीएल के टॉप 10 अर्द्धशतक की लिस्ट।

सबसे तेज फिफ्टी बनाने का रिकार्ड:

आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 50 रन बनाने का रिकार्ड राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल के नाम है जयसवाल नें वर्ष 2023 में 11 मई को खेले गए KKR के खिलाफ मुकाबले में मात्र 13 गेंदों में 50 रन बनाए, यह अब तक की सबसे तेज फिफ्टी है। इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने 47 गेंद का सामना करते हुए नाबाद 98 रनों की पारी खेल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें जायसवाल ने 13 चौके व 05 छक्के जड़ें।

आईपीएल इतिहास सबसे तेज अर्धशतक:

आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 50 रन बनाने वाले खिलाड़ी निम्नलिखित है:-

खिलाड़ी का नामखेली गई गेंद बनाम वर्ष
यशस्वी जयसवाल (RR)13KKR11 मई 2023
केएल राहुल (पीबीकेएस)14DC08 अप्रैल 2018
पैट कमिंस (KKR)14MI06 अप्रैल 2022
रोमारियो शेफर्ड (RCB)14CSK03 मई 2025
जेक फ्रेज़-मैकगर्क (DC)15SRH20 अप्रैल 2025
जेक फ्रेज़-मैकगर्क (DC)15MI27 अप्रैल 2025
युसूफ पठान (KKR)15SRH24 मई 2014
निकोलस पूरन (LSG)15RCB10 अप्रैल 2023
सुनील नरेन (KKR)15RCB07 मई 2017
सुरेश रैना (CSK)16PBKS30 मई 2014

हेलों दोस्तों! मेरा नाम कुनाल जांगिड़ है, मैं बिजनेस एडमिनिस्ट्रेटिव (वाणिज्य), बैंकिंग मैनेजमेंट व कंप्यूटर एप्पलीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट हूँ, पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 7 साल से शिक्षा, नौकरी, योजना, फाइनेंस, रोजगार व तकनीकी से संबंधित विषयों पर काम कर रहा हूँ ! मेरा मकसद तथ्यों के साथ आप तक सही जानकारी पहुँचाना है।

Leave a Comment