Patrika news tech lab program: पत्रकारिता के क्षेत्र में करियर बनाने की अचूक अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान पत्रिका एक शानदार मंच उपलब्ध करवा रहा है जिसके लिए आप 10 मई तक अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं राजस्थान पत्रिका प्रदेश के विभिन्न शहरों में स्थित न्यूज़ टेक लैब 2025 प्रोग्राम शुरू कर रहा है जिसमें अभ्यार्थियों को 2 वर्ष तक थ्योरी के साथ में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग का मौका दिया जा रहा है साथ ही प्रशिक्षण के दौरान 18 से 20 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन भी दिया जाएगा।

मीडिया की विभिन्न विधाओं में कॅरियर बनाने के लिए पत्रिका समूह युवाओं को शानदार अवसर दे रहा है। इच्छुक योग्य युवक-युवतियों से पत्रिका न्यूजटेक लैब-2025 प्रोग्राम से जुड़ने के लिए आवेदन आमंत्रित हैं। इस कार्यक्रम में चयनित अभ्यर्थियों को दो वर्ष तक थ्योरी से ज्यादा प्रैक्टिकल ट्रेनिंग का मौका मिलेगा।
इसमें अनुभवी प्रोफेशनल विशेषज्ञ न्यूज रिपोर्टिंग, स्टोरी टेलिंग, डेटा स्टोरी, स्टिंग ऑपरेशन, वीडियो एडिटिंग, वॉयस ओवर, सर्च इंजन एवं सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन, मल्टीमीडिया स्किल, ऑडियंस एंगेजमेंट, ग्राफिक डिजाइनिंग, एनिमेशन सहित मल्टीमीडिया की विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण देंगे।
वेतन व आयु सीमा:
आवेदकों की अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष है। चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण अवधि में 18 से 20 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन करेंः
यदि आप किसी भी विषय में स्नातक हैं, हिंदी भाषा पर अधिकार व अंग्रेजी की सामान्य जानकारी रखते हैं तो अंतिम तिथि 10 मई 2025 तक आवेदन करें। स्क्रूटनी के बाद चयनित अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा पत्रिका के राजस्थान स्थित संस्करण मुख्यालयों पर होगी।