10वीं व 12वीं में पास होते ही इन स्टूडेंट्स को मिलेंगे 51,000 रुपये, ऐसे करें आवेदन । Ekal Dwiputri Yojana

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से वर्ष 2024 में दसवीं और बारहवीं पास करने वाली बालिकाओं को एकल एवं द्विपुत्री योजना के तहत लाभ देने के उद्देश्य से आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए इस वैकेंसी नोटिफिकेशन के तहत आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 30 मई 2025 रखी गई है।

Ekal Dwiputri Yojana
Ekal Dwiputri Yojana

राजस्थान एकल द्विपुत्री पुरस्कार योजना राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है जो बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाई जा रही है इस योजना के तहत जिन परिवारों में इकलौती संतान या जिसके परिवार में केवल दो बेटियां (विशेष परिस्थितियों में तीन) है ऐसी सभी बालिकाओं को 10वीं और 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 51,000 तक का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा

इस योजना का मुख्य उद्देश्य की बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना योजना के लिए आवेदन केवल प्रदेश यानी राजस्थान की मूल निवासी छात्रा ही कर सकती है जो नियमित रूप से अध्ययनरत है

एकल एवं द्विपुत्री पात्रता:

राजस्थान एकल एवं द्विपुत्री योजना के लिए राज्य सरकार द्वारा पात्रता निर्धारित की गई है जिसके अंतर्गत राज्य जिला स्तर पर कट ऑफ मार्क्स या उससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाली बालिकाए इस योजना के लिए एलिजिबल मानी जाएगी इसके अलावा किसी भी वर्ग की एकल पुत्री द्विपुत्री वाली छात्राएं या ऐसी तीन जिनमें से एक के बाद दो जुड़वा हो इस स्कीम के लिए पात्र हैं।

आवश्यक दस्तावेज:

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा साल 2024 के लिए एकल एवं द्विपुत्री योजना के अंतर्गत आवेदन फॉर्म भरने हेतु निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए

  • मूल आवेदन पत्र
  • ₹50 के स्टांप का सत्यापन शपथ पत्र
  • संस्था प्रधान या राज्य अधिकारी अनुशंसा
  • जन आधार या राशन कार्ड की प्रति
  • बैंक पासबुक
  • आधार कार्ड
  • परीक्षा की अंक तालिका
  • इसके अलावा कोई दस्तावेज जिसका आप लाभ लेना चाहे

योजना कट ऑफ मार्क्स:

  • माध्यमिक परीक्षा-2024 – 584
  • माध्यमिक (व्यावसायिक) परीक्षा – 558
  • उच्च माध्यमिक परीक्षा (1) विज्ञान- 491 (2) वाणिज्य- 484 (3) कला- 487
  • उच्च माध्यमिक (व्यावसायिक) परीक्षा (1) विज्ञान- 479 (2) वाणिज्य- 472 (3) कला- 484
  • वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा – 472
  • प्रवेशिका परीक्षा – 545

Ekal Dwiputri Yojana आवेदन कैसे करें:

राजस्थान एकल एवं द्विपुत्री योजना के अंतर्गत आवेदन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें उसके बाद A4 साइज कागज पर इसका प्रिंट आउट निकलवाए

फिर आवेदन फार्म में पूछी जा रही सभी आवश्यक जानकारी को सही-सही भरें उसके बाद डॉक्यूमेंट के साथ शपथ पत्र राशन कार्ड रिजल्ट बैंक पासबुक की कॉपी अटैच करके संस्था प्रधान से अग्रेषित करवा कर एप्लीकेशन फॉर्म को 30 मई 2025 तक रजिस्टर्ड डाक द्वारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय अजमेर को भेज दें

हेलों दोस्तों! मेरा नाम कुनाल जांगिड़ है, मैं बिजनेस एडमिनिस्ट्रेटिव (वाणिज्य), बैंकिंग मैनेजमेंट व कंप्यूटर एप्पलीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट हूँ, पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 7 साल से शिक्षा, नौकरी, योजना, फाइनेंस, रोजगार व तकनीकी से संबंधित विषयों पर काम कर रहा हूँ ! मेरा मकसद तथ्यों के साथ आप तक सही जानकारी पहुँचाना है।

Leave a Comment