Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2025: राजस्थान एकल / द्विपुत्री योजना 2025 के लिए आवेदन शुरू, 30 मई लास्ट डेट

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2025: राजस्थान सरकार द्वारा बेटियों के उत्थान व शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की सरकारी योजनाएं चलाई जाती है ऐसी ही एक योजना के लिए आवेदन फॉर्म आमंत्रित किए हैं जिसका नाम है राजस्थान एकल / द्वि पुत्री योजना 2025, इस योजना के अंतर्गत 10वीं व 12वीं कक्षा की प्रतिभावान बालिकाओं को राज्य स्तर पर 31 हजार से 51 हजार व जिला स्तर पर 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2025
Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2025

सरकार एक या दो पुत्री वाले परिवार की प्रतिभाशाली बालिकाओं को जो राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक / प्रवेशिका / उच्च माध्यमिक / वरिष्ठ उपाध्याय / व्यावसायिक परीक्षा की राज्य स्तरीय / जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut off अंक अथवा इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत करेंगी।

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2025:

राजस्थान एकल / द्विपुत्री योजना 2025 एक सामाजिक सरोकार योजना है जिसमें बेटियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कृत किया जाता है यह योजना राजस्थान के सभी जिलों में लागू कर दी गई है इसके लिए ऑफलाइन आवेदन फार्म शुरू हो चुके हैं जिसकी आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई 2025 रखी गई है।

राजस्थान एकल / द्विपुत्री योजना 2025 पात्रता:

बोर्ड द्वारा परीक्षा 2025 की ऐसी समस्त प्रतिभाशाली बालिकाएं जिन्होंने राज्य स्तर और जिला स्तर पर निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut-off अंक या अधिक अंक प्राप्त किये हैं और जो अपने परिवार की एक मात्र सन्तान है या परिवार में दो सन्तानें हैं और दोनों ही पुत्रियाँ है या तीन पुत्रियाँ है जिनमें से एक पुत्री के बाद दो जुड़वा पुत्रिया है, पुरस्कार हेतु पात्र हैं।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की विविध परीक्षाओं में राज्य स्तरीय / जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut off अंक की सूची :

परीक्षा राज्य स्तर पर निर्धारित Cut Off Marks
माध्यमिक परीक्षा-2024584
माध्यमिक (व्यावसायिक) परीक्षा558
उच्च माध्यमिक परीक्षा(1) विज्ञान- 491 (2) वाणिज्य- 484 (3) कला- 487
उच्च माध्यमिक (व्यावसायिक) परीक्षा(1) विज्ञान- 479 (2) वाणिज्य- 472 (3) कला- 484
वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा472
प्रवेशिका परीक्षा545

राजस्थान एकल / द्विपुत्री योजना 2025 पुरस्कार राशि:

पुरस्कार राशि राज्य स्तरीय: पुरस्कार राशि 31,000 / बोर्ड परीक्षा माध्यमिक / माध्यमिक ( व्यावसायिक ) / प्रवेशिका परीक्षा राज्य स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut-off अंक या अधिक अंक प्राप्त बालिका उच्च माध्यमिक / उच्च माध्यमिक ( व्यावसायिक ) परीक्षा / वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा – राज्य स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut-off अंक या अधिक अंक प्राप्त बालिका 51,000/-

पुरस्कार राशि जिला स्तरीय: बोर्ड परीक्षा पुरस्कार राशि माध्यमिक / माध्यमिक ( व्यावसायिक ) / प्रवेशिका परीक्षा 11,000 / जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut-off अंक या अधिक अंक प्राप्त बालिका उच्च माध्यमिक / उच्च माध्यमिक ( व्यावसायिक ) परीक्षा / 11,000 / वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा – जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut-off अंक या अधिक अंक प्राप्त बालिका।

एकल / द्विपुत्री योजना आवेदन फ़ॉर्म कैसे भरें:

आवेदन प्रक्रिया: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के समस्त परीक्षा परिणामों की संवीक्षा पश्चात् जारी परिणाम के आधार पर छात्राओं को Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2025 पुरस्कार हेतु आवेदन की सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से दी जायेगी।

पुरस्कार प्राप्ति हेतु पात्र छात्राओं को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट से आवेदन पत्र का प्रारूप, शपथ पत्र का प्रारूप एवं निर्देश डाउनलोड कर A-4 आकार के कागज पर प्रिन्ट आउट प्राप्त करना होगा। भरा हुआ आवेदन पत्र मय वांछित दस्तावेज संलग्न करते हुए छात्रा ने जिस विद्यालय से बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है।

उसके संस्था प्रधान से (स्वयंपाठी परीक्षार्थी की स्थिति में जनप्रतिनिधि की अनुशंषा) अग्रेषित करवाने के बाद नियत तिथि तक रजिस्टर्ड डाक से सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर के पते पर प्रेषित करना होगा।

हेलों दोस्तों! मेरा नाम कुनाल जांगिड़ है, मैं बिजनेस एडमिनिस्ट्रेटिव (वाणिज्य), बैंकिंग मैनेजमेंट व कंप्यूटर एप्पलीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट हूँ, पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 7 साल से शिक्षा, नौकरी, योजना, फाइनेंस, रोजगार व तकनीकी से संबंधित विषयों पर काम कर रहा हूँ ! मेरा मकसद तथ्यों के साथ आप तक सही जानकारी पहुँचाना है।

Leave a Comment