Rajasthan School Summer Vacation: शिक्षा विभाग का बड़ा बदलाव, इतने दिन रहेगी गर्मीयों की छुट्टियाँ, इस बार 01 जुलाई से प्रवेश शुरू

Rajasthan School Summer Vacation: शिक्षा विभाग के शिविरा पंचांग में संशोधन किया गया है। राजस्थान में सरकारी विद्यालयों में हर साल 1 मई से शुरू होने वाला प्रवेशोत्सव इस बार स्थगित कर दिया गया है। प्रदेश में पहली बार राज्य स्तरीय समान परीक्षा योजना के तहत कक्षा 9वीं और 11 वीं की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं।

Rajasthan School Summer Vacation
Rajasthan School Summer Vacation

जिसके कारण प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। समान परीक्षा योजना के अनुसार, वार्षिक परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होकर 8 मई तक चलेंगी, जिसके बाद परीक्षा परिणाम तैयार किया जाएगा। इस वजह से इस बार प्रवेशोत्सव जुलाई में आयोजित किया जाएगा।

राजस्थान शिक्षा विभाग स्कूल शिक्षा कैलेंडर के अनुसार प्रदेश में गर्मियों की छुट्टियां के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा प्रदेश में इस बार 01 जुलाई से नया सत्र प्रारंभ हो जाएगा प्रदेश के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में सत्र 2025-26 के लिए एडमिशन ओपन होंगे तो वही वर्तमान में जिला स्तरीय वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन हो रहा है।

शिक्षा विभाग के अनुसार, परीक्षा परिणाम तैयार करने और ग्रीष्मावकाश के कारण प्रवेशोत्सव में बदलाव किया गया है। इससे छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी, बल्कि उन्हें पर्याप्त समय मिलेगा। वहीं, नए शिक्षा सत्र की शुरूआत भी सुचारु रूप से हो सकेगी।

राजस्थान गर्मियों की छुट्टियां कब पड़ेगी:

देश के सभी स्कूलों में अभी बच्चों को गर्मियों की छुट्टियों का इंतजार है गर्मियों की छुट्टियां सभी राज्यों में अलग-अलग समय के लिए घोषित की जाती है राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार 17 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है प्रदेश में 01 जुलाई से नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी।

तो वहीं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 40 दिन की छुट्टियां घोषित कर दी गई है उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से 30 जून तक अवकाश घोषित किया है

प्रदेश के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों की गर्मियों की छुट्टियां 17 मई से प्रारंभ हो जाएगी गर्मियों की छुट्टियों का मतलब प्रदेश के छात्रों को गर्मी के मौसम में थोड़ा आराम देना है गर्मी बहुत नुकसान पहुंचा सकती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा गर्मियों की छुट्टियां घोषित की जाती है।

राज्य के सरकारी विद्यालयों में 17 मई से 30 जून तक ग्रीष्मावकाश रहेगा। इसके बाद जुलाई में स्कूल खुलने पर ही प्रवेशोत्सव की शुरुआत होगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस बार परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव के कारण प्रवेशोत्सव को मई की बजाय जुलाई में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

ग्रीष्मकालीन अवकाश बिताने का हर किसी का अपना अलग तरीका होता है गर्मियों की छुट्टियां अक्सर बच्चों को नई-नई जगह पर घूमने नई-नई चीजों को समझने व अपनी रुचि के अनुसार नए काम करने के अवसर प्रदान करती है इसलिए आप भी छुट्टियों का इस्तेमाल नई चीज़ सीखने और समझने के लिए करें।

हेलों दोस्तों! मेरा नाम कुनाल जांगिड़ है, मैं बिजनेस एडमिनिस्ट्रेटिव (वाणिज्य), बैंकिंग मैनेजमेंट व कंप्यूटर एप्पलीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट हूँ, पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 7 साल से शिक्षा, नौकरी, योजना, फाइनेंस, रोजगार व तकनीकी से संबंधित विषयों पर काम कर रहा हूँ ! मेरा मकसद तथ्यों के साथ आप तक सही जानकारी पहुँचाना है।

Leave a Comment