Rajasthan Vidyut Vibhag Recruitment: राजस्थान बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है दरअसल राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम की ओर से 618 पदों पर भर्ती के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है ऊर्जा विभाग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव में भर्ती के लिए मुख्यमंत्री निर्देशों का हवाला दिया गया है राजस्थान विद्युत विभाग में लंबे समय से खाली पड़े 618 रिक्त पदों को भरने की कवायत शुरू कर दी है जिसमें कई स्तर पद शामिल है।

बताया जा रहा है कि कर्मचारियों की कमी के चलते विद्युत विभाग में कई काम थप्प है ऐसे में कार्य को गति देने के लिए विभिन्न रिक्त पदों को भरना जरूरी है इसको लेकर के मुख्यमंत्री की ओर से भी निर्देशों के आधार पर राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम द्वारा राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है
इन पदों पर होगी भर्ती:
राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम में कुल 618 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें निम्नलिखित पद शामिल है:-
- सहायक अभियंता (सिविल) – 8 पद
- लेखाधिकारी – 8 पद
- कार्मिक अधिकारी – 3 पद
- सहायक अभियंता – 25 पद
- कनिष्ठ अभियंता (सिविल) – 54 पद
- कनिष्ठ अभियंता (कॉमर्शियल) – 13 पद
- कनिष्ठ अभियंता – 216 पद
- कनिष्ठ विधि, अधिकारी – 2 पद
- कनिष्ठ अकाउंटेंट – 28 पद
- स्टेनोग्राफर – 20 पद
- कनिष्ठ सहायक – 30 पद
- चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी – 150 पद
- हेल्पर द्वितीय के – 61 पद
हेल्पर द्वितीय के वर्तमान समय में करीब 344 पद रिक्त हैं, लेकिन जीएसस के प्रस्तावित आउटसोर्सिंग के चलते 61 पद पर भर्ती प्रस्तावित की गई है।
राजस्थान विद्युत विभाग में लंबे समय से नहीं हुई भर्ती:
राजस्थान में विद्युत प्रसारण निगम में लंबे समय से कोई भर्ती नहीं हुई है ऐसे में विभिन्न अलग-अलग कार्यालय में कई पद खाली पड़े हैं जिसके चलते कार्य प्रभावित हो रहा है और अन्य कर्मचारियों पर भी कार्यभार बढ़ रहा है सरकार को भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार अनुमान लगाया जा सकता है कि जल्द ही राजस्थान में विद्युत प्रसारण निगम भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर अभ्यर्थियों से आवेदन फार्म आमंत्रित करेंगे।
क्या रहेगी योग्यता:
राजस्थान विद्युत निगम में भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता पर अनुसार अलग-अलग रखी जाएगी जिसमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर के सहायक अभियंता, लेखा अधिकारी, कार्मिक अधिकारी तक के पद शामिल हैं और ऐसे में कई पदों की शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रहने वाली है तो कई पदों के लिए ग्रेजुएशन पास अभ्यर्थी आवेदन फ़ॉर्म भर सकेंगे।
इन पदों पर अभ्यर्थियों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा लिखित परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आएगी
अभ्यर्थियों को सलाह है की जो भी उम्मीदवार नौकरी करने के इच्छुक हैं वे अपने तैयारी शुरू कर सकते हैं क्योंकि बोर्ड की ओर से जल्द ही विज्ञप्ति जारी करके आवेदन शुरू किए जाएंगे।