Rajasthan Weather Update: अगले 24 घंटों में बाड़मेर, बूंदी, जालौर, सांचोर में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर पिछले दो दिन से देखा जा रहा है मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन से चार दिनों तक मेघ गर्जना के साथ आंधी और बारिश को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के आठ जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया है तपन और भीषण गर्मी से जूझ रहे प्रदेश के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है कई जगह पर तापमान में गिरावट दर्ज की गई तो कहीं पर नुकसान का सबक बना।

अगले 24 घंटों में बाड़मेर, बूंदी, जालौर, सांचोर में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान

Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update

प्रदेश में तेज हवाओं के कारण कई जगह पर पोस्टर होर्डिग कई शादी समारोह में टेंट उखड़ गए यही स्थिति लगातार दो दिन तक रहने वाली है मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है प्रदेश में बारिश के इस दौर के कारण कई जगह पर मौसम सुहाना हो चुका है सूर्य देव के तेवर भी नरम हो रहे हैं

इन जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट:

मौसम विभाग नें प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग में चेतावनी दी है कि आने वाले 5 से 8 तारीख तक पश्चिमी विक्षोभ का असर रहने वाला है

मौसम विभाग की ओर से 5 मई तक अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, करौली, दोसा, सवाई माधोपुर और टोंक जिले में मेघ गर्जन के साथ 50 से 60 किमी प्रति घंटा रफ्तार से हवाओं के झोंके चलने की संभावना जताई है

इसके अलावा मौसम विभाग की ओर से प्रदेश की कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है जिसमें बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, झुंझुनू, राजसमंद, सीकर, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर का क्षेत्र शामिल है जिसमें 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा के स्पीड से हवा के झोंके चलेंगे साथ ही हल्की बारिश के साथ में मेघ गर्जन और बिजली कड़कने की संभावना है

मौसम विभाग 8 मई तक अलर्ट:

मौसम विभाग में 3 से लेकर के 8 मई तक जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग के कई इलाकों में बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना जताई है इसलिए नागरिक सतर्क रहे।

हेलों दोस्तों! मेरा नाम कुनाल जांगिड़ है, मैं बिजनेस एडमिनिस्ट्रेटिव (वाणिज्य), बैंकिंग मैनेजमेंट व कंप्यूटर एप्पलीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट हूँ, पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 7 साल से शिक्षा, नौकरी, योजना, फाइनेंस, रोजगार व तकनीकी से संबंधित विषयों पर काम कर रहा हूँ ! मेरा मकसद तथ्यों के साथ आप तक सही जानकारी पहुँचाना है।

Leave a Comment