RRB ALP Recruitment: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से असिस्टेंट लोको पायलट के 10,974 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फार्म आमंत्रित किए है रेलवे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी वैकेंसी नोटिफिकेशन के तहत आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 12 अप्रैल 2025 से शुरू कर दी गई है रेलवे में की जा रही यह इस साल की सबसे बड़ी भर्ती है।

भारतीय रेलवे द्वारा लंबे समय से खाली पड़े असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर भर्ती अभियान को शुरू कर दिया है विभाग ने जॉन वाइज पदों की संख्या को लेकर की नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इन पदों पर आवेदन देश के सभी राज्यों की महिला और पुरुष उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन की अंतिम तिथि 11 मई 2025 रखी गई है हालांकि बोर्ड के द्वारा अभी परीक्षा तिथि घोषित नहीं की गई है
रेलवे बोर्ड की ओर से जारी इस वैकेंसी नोटिफिकेशन के तहत कुल 21 रेलवे जोन में 10,974 रिक्त पदों को भरा जाएगा जिसमें सामान्य वर्ग के 4116 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 2289 पद, एससी के 1716 पद, ईडब्ल्यूएस के 991 पद, एसटी के 858 पद तथा अतिरिक्त भूत पूर्व सैनिक के 1004 पद शामिल है
जॉन वाइस भर्ती पदों की संख्या:
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की द्वारा कुल 10974 रिक्त पदों को भरा जाएगा जिसमें सबसे अधिक पद सिकंदराबाद जोन में 1999 है अन्य जॉन वाइस पद इस प्रकार है:-
- सिकंदराबाद जोन – 1999 पद
- अजमेर जोन – 228 पद
- बिलासपुर जोन -1316 पद
- भोपाल – 647 पद
- मुंबई – 547 पद
- बैंगलुरु – 473 पद
- कोलकाता – 345 पद
- भुवनेश्वर – 280 पद
- अहमदाबाद -238 पद
- प्रयागराज – 215 पद
- मालदा – 214 पद
- चेन्नई -148 पद
- रांची -153 पद
- चंडीगढ़ – 66 पद
- सिलीगुड़ी – 67 पद
- गुवाहाटी – 62 पद
- तिरुवनंतपुरम – 70 पद
- जम्मू-श्रीनगर – 39 पद
- पटना – 38 पद
- मुजफ्फरपुर – 38 पद
आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष रखी गई है इसके अतिरिक्त ओबीसी वालों को 3 साल एवं एससी एसटी को 5 साल की उच्च आयु सीमा में छूट है। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 से होगी। आयु गणना 01 जुलाई 2025 को आधार मान करके की जाएगी।
आवेदन शुल्क:
रेलवे में आवेदन फॉर्म भरने के लिए शुल्क ₹500 जनरल, ओबीसी तथा ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए निर्धारित है जबकि एससी, एसटी व महिला उम्मीदवारों को 250 रुपए शुल्क देना होगा शुल्क ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं
शैक्षणिक योग्यता व सिलेक्शन प्रोसेस:
रेलवे में इन पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड से स्नातक पास कर चुके अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास संबंधित क्षेत्र में आईटीआई डिग्री डिप्लोमा होना चाहिए
उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।
हैल्थ संबंधित पैरामीटर:
चिकित्सा मानक ए-1 अनिवार्य है यानी आंखों की रोशनी (बिना चश्मे) व शारीरिक क्षमता उत्तम होनी चाहिए।
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट आवेदन फॉर्म कैसे भरें:
रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा जारी APL भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे, आवेदन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करें उसके बाद भर्ती नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके ध्यान से पढ़ें उसके बाद अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक कर आवेदन फार्म में मांगे जा रही है सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें अंत में फीस का भुगतान करके सबमिट कर दे