Toll Tax Free Vehicle List: इन वाहनों का अब नहीं लगेगा टोल टैक्स, सरकार ने जारी की लिस्ट, यहाँ से देखे

Toll Tax Free Vehicle List: देश में टोल सेंटर 2 तरह के होते है एक सेंट्रल लेवल व दूसरा स्टेट लेवल का होता है यह टोल सेंटर राजमार्गों पर चलने वाली गाड़ियों से टेक्स वसूली का काम करते है। दरअसल सड़कों पर चलने वाले हर वाहन को टेक्स चुकाना पड़ता है लेकिन परिवहन विभाग द्वारा 25 तरह के ऐसे लोगों की लिस्ट जारी की है जिन्हे टोल टैक्स देने की आवश्यकता नहीं है वे 25 तरह के लोग कोन है इसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

Toll Tax Free Vehicle List:
Toll Tax Free Vehicle List:

केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार मोजूदा समय में 25 तरह के लोगों से वाहन का टॉल टेक्स नहीं वसूल जाता है यह पहले 9 तरह के लोगों तक सीमित था । केंद्र सरकार द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार यह सभी वाहन बिना टैक्स दिए राष्ट्रीय व राज्य राज मार्गों पर चल सकते है इसकी लिस्ट हमने आपको नीचे उपलब्ध करवा दी है।

टोल टैक्स फ्री वाहन लिस्ट:

भारत सरकार ने इन तरह के वाहनों को टैक्स केटेगरी से बाहर रखा है । जो निम्नलिखित है :-

  1. भारत के राष्‍ट्रपत‍ि
  2. भारत के उपराष्‍ट्रपत‍ि
  3. भारत के प्रधानमंत्री
  4. क‍िसी भी राज्‍य के राज्‍यपाल
  5. भारत के चीफ जस्‍ट‍िस
  6. लोकसभा अध्‍यक्ष / राज्‍यसभा के सभापत‍ि
  7. क‍िसी राज्‍य के मुख्‍यमंत्री
  8. कैब‍िनेट मंत्री
  9. लोकसभा / राज्‍यसभा सांसद
  10. भारत सरकार के सच‍िव
  11. लोकसभा सच‍िव
  12. सुप्रीम कोर्ट के जज
  13. क‍िसी राज्‍य के राज्‍यमंत्री
  14. केंद्र शास‍ित प्रदेश के एलजी
  15. पूर्ण सामान्‍य या समकक्ष रैंक वाले चीफ ऑफ स्‍टॉफ
  16. क‍िसी राज्‍य के व‍िधासभा अध्‍यक्ष
  17. क‍िसी राज्‍य के व‍िधानसभा के सभापत‍ि
  18. हाई कोर्ट के चीफ जस्‍ट‍िस
  19. हाई कोर्ट के जज
  20. राज्‍य सरकार के मुख्‍य सच‍िव
  21. थलसेनाध्‍यक्ष या अन्‍य सेवाओं में समकक्ष
  22. अर्धसैन‍िक बलों
  23. केंद्रीय या राज्‍य सशस्‍त्र बल,
  24. फायर फाइटर ड‍िपार्टमेंट और एग्‍जीक्‍यूट‍िव मज‍िस्‍ट्रेट को भी टोल टैक्‍स नहीं देना होता.
  25. शव वाहन को भी टोल टैक्‍स देने से छूट है.
  26. राजकीय यात्रा पर आए व‍िदेशी गणमान्‍य,
  27. क‍िसी राज्‍य की व‍िधानसभा का सदस्‍य, यद‍ि वह राज्‍य के संबंध‍ित व‍िधानमंडल की तरफ से जारी पहचान पत्र द‍िखाता है तो उसे टोल टैक्‍स देने से छूट प्राप्‍त है.
  28. परमवीर चक्र, अशोक चक्र, महावीर चक्र, कीर्त‍ि चक्र, वीर चक्र और शौर्य चक्र से पुरस्‍कृत शख्‍स, यद‍ि यह पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाला व्‍यक्‍त‍ि यद‍ि अपना फोटो पहचान पत्र प्रदर्श‍ित करता है तो उसे भी टोल टैक्‍स नहीं देना पड़ता.

हेलों दोस्तों! मेरा नाम कुनाल जांगिड़ है, मैं बिजनेस एडमिनिस्ट्रेटिव (वाणिज्य), बैंकिंग मैनेजमेंट व कंप्यूटर एप्पलीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट हूँ, पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 7 साल से शिक्षा, नौकरी, योजना, फाइनेंस, रोजगार व तकनीकी से संबंधित विषयों पर काम कर रहा हूँ ! मेरा मकसद तथ्यों के साथ आप तक सही जानकारी पहुँचाना है।

Leave a Comment